नई दिल्ली. राबर्ट वाड्रा के खिलाफ अरविंद केजरीवाल के आरोपों के बाद टि्वटर पर भी वाड्रा और डीएलएफ के संबंधों की ही चर्चा है. इस मुद्दे पर सोशल मीडया में काफी तीखी प्रतिक्रियाएं हुई हैं. वहीं दूसरी ओर केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार, कांग्रेस अध्यक्ष और यूपीए प्रमुख सोनिया गाँधी के दामाद को बचाने में जुट गए हैं.
एनसीपी सुप्रीमो और केन्द्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा कि अगर केजरीवाल को लगता है कि उनके आरोपों में दम है तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएं.
पवार ने कहा कि अब तो यह परंपरा बन गई है कि कोई भी आरोप लगा देता और चुप हो जाता है. बाद में न्यायिक जांच की मांग करने लगता है लेकिन ऎसे मामलों में कोई भी कोर्ट जा सकता है. केजरीवाल भी कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी वाड्रा का बचाव किया था.
अरविंद केजरीवाल के सहयोगी कुमार विश्वास ने कहा है कि वाड्रा ने भारत को बनाना रिपब्लिक कहकर देश का अपमान किया है.
वाड्रा देश के सबसे अहंकारी परिवार से हैं. इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण ने वाड्रा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.
October 14, 2012 at 12:37 AM
Laloo aur Pawar ye dono chor hain, isiliye ek chor ko bacha rahe hain.