नेपाली सिनेमाघरों में हिन्दी फिल्में प्रतिबंधित


नेपाल. सत्तारूढ़ माओवादियों के एक धड़े के दबाव के सामने झुकते हुए नेपाल के सिनेमाघरों ने हिन्दी फिल्मों को दिखाना बन्द कर दिया है.


नेपाल फिल्म निर्माता एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि 50 सिनेमाघरों ने सोमवार से भारतीय फिल्में दिखाना बंद कर दिया है.




हमने पूरे देश में हिन्दी फिल्में दिखाना बंद करने की माओवादियों की मांग के साथ एकजुटता प्रदर्शित किया है.


हालाँकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस कदम से करीब एक लाख लोगों का मनोरंजन प्रभावित हो रहा है और लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है.


राय ने कहा कि वे (माओवादी) हिन्दी सिनेमा के विरूद्ध नहीं हैं, लेकिन नेपाली सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए हमने 10 दिनों तक हिन्दी सिनेमा नहीं दिखाने का निर्णय लिया है. विदेशी फिल्मों से हमारे स्थानीय फिल्म उद्योग को बहुत क्षति पहुंच रही है.


ध्यातव्य है कि कट्टरपंथी नेता मोहन वैद्य के नेतृत्व वाले सीपीएन-माओवादी ने पिछले महीने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि हिन्दी सिनेमा नेपाल की भाषा-संस्कृति के प्रति अरूचि पैदा कर रहा है.
Tags: , ,

अवध टाइम्स

हिन्दीभाषा का सबसे तेजी से आगे बढ़ता हुआ वेब-पोर्टल.

0 comments

Leave a Reply